Gold Price update: होली पर सोना हुआ सस्ता खरीदने वालों की लगी भीड़ देखें आज क्या है, सोना का ताजा भाव

Gold Price update : होली पर सोना हुआ सस्ता खरीदने वालों की लगी भीड़ देखें आज क्या है, सोना का ताजा भाव

सोना खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी होली से पहले देखें। सोना के ताजा भाव अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इससे पहले सोना के भाव इतने कम नहीं हुए थे। आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि आखिर आज सोना के भाव क्या है, आपके शहर में सोना का क्या रेट है, सोना की शुद्धता की पहचान कैसे करें, कितने कैरेट का सोना बढ़िया माना जाता है? सोना खरीदने समय किन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए पूरी जानकारी आप सभी को यहाँ बताई गई है।

Gold Price update

आज के समय बहुत सारे टेक्नोलॉजी आ चुकी है, जिस कारण सोना के असलियत को पहचाना जा सकता है। पहले के जमाने अर्थात समय में बहुत सारे व्यक्ति सोना को नहीं पहचान पाए थे। जिस कारण वह जब भी सोना खरीदने जाते थे तो वह अपने साथ ऐसे व्यक्ति को ले जाते थे। जो सोना की असलियत को पहचाने सोना के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखते हो लेकिन अब आप सभी को किसी को ले जाने की जरूरत नहीं है।

सोना एक बहुत ही बहुमूल्य धातु है इसका उपयोग भारत में ज्यादातर आभूषण के रूप में किए जाते हैं। आज के समय में सोना का प्रयोग आभूषण बनाने के साथ-साथ कई प्रकार के कार्य जैसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन बनाने में साइंटिफिक रिसर्च में इत्यादि कार्यों में सोना का उपयोग किया जाता है। इसके कारण सोना के दाम प्रतिदिन घटते बढ़ते रहते हैं। आज आपको बताने वाले हैं कि आखिर आज के दिन सोना का भाव गिर चुका है अभी वर्तमान में कितना में सोना मिल रहा है वह नीचे बताई गई है।

WhatsApp group link 

आप सभी को बता दूँ कि सोने और चाँदी के ग्रेड इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी किए जाते हैं। इस दर से जीएसटी और आभूषण विनिर्माण शुल्क को बाहर रखा गया है। आपके शहर में सोना और चांदी 1,000 2,000 रूबल का हो सकता है।

वही सोना और चाँदी की कीमतों में यह गिरावट गोरखपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, पटना समेत सभी शहरों में देखी गई है। 24 कैरेट सोना आज 42 रुपए गिरकर 64,556 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया है।

यह भी पढ़ें..Business idea from Home work : भारत में रहकर 50000 का खर्चा करें लाखों रुपए हर महीने घर बैठे कमा सकते हैं

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog bsebmatter.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

Leave a Comment

यहां से जाने पूरी खबर